180 साल पुराना अनोखा पुल जो बना हैं पेड़ों की जड़ों से, उठा सकता हैं 50 लोगों का वजन

By: Ankur Sat, 20 Nov 2021 7:10:36

180 साल पुराना अनोखा पुल जो बना हैं पेड़ों की जड़ों से, उठा सकता हैं 50 लोगों का वजन

यह प्रकृति बेहद विचित्र हैं जिसकी रचनाएं बहुत अनोखी होती हैं। ऐसी ही एक रचना के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं मेघालय में स्थित लिविंग रूट ब्रिज की जो पेड़ों की जड़ों से बना हुआ हैं और 180 साल पुराना हैं। यह पूरी तरीके से पेड़ों की जड़ों से बना है और आज भी उतनी मजबूती से टिका हुआ है जितना तब था जब उसे बनाया गया था। इस लिविंग रूट पुल का निर्माण रबड़ के पेड़ की जड़ों से हुआ है। जिन्हें Ficus elastica tree के नाम से जाना जाता है। अपनी इसी अद्भुत खूबी के लिए इस पुल को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट भी माना है।

अब आपके मन में सवाल तो जरूर उठ रहा होगा कि ऐसे अद्भुत पुल को बनाने के लिए काफी प्रशिक्षित इंजिनीयर्स का दिमाग लगा होगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। मेघालय में लंबे वक्त से खासी और जयंतिया जनजाति के लोग रहते हैं जिन्होंने पेड़ की जड़ों से पुल बनाने की हुनर में महारत हासिल कर ली है।रिपोर्ट्स की मानें तो ये पुल 180 साल से भी ज्यादा पुराना है। इसकी खासियत ये है कि ये पुल पेड़ों की जिंदा जड़ों से धागे की तरह बुनकर बनाया गया है और इस पर एक साथ 50 लोग तक आराम से चल सकते हैं। इस पुल का निर्माण मेघालय के घने जंगलों से गुजरने वाली नदी को पार करने के लिए बनाया गया है।

इस अद्भुत पुल की जड़ में कुछ का साइज 100 फीट तक है और इन्हें सही शेप लेने में 10 से 15 साल का वक्त लगता है और इन्हें सही शेप में आने के लिए 10 से 15 साल का वक्त लगता है। कई जड़ें पानी से लगातार मिलते-मिलते सड़ने लगती हैं मगर नई जड़ें पैदा होती जाती हैं। इन सारे पुलों में से सबसे खास है चेरापुंजी में स्थित डबल डेकर जड़ों का पुल, इसकी खासियत ये है कि इसे एक के ऊपर एक बनाया गया है।

ये भी पढ़े :

# अनोखा परिवार जिसके सभी सदस्यों की लंबाई हैं 6 फीट से ऊपर, विदेश से मंगवाने पड़ते हैं जूते

# मेले में इंसानों की तरह रेंगते दिखे ऑस्ट्रेलिया की सड़कों पर केकड़े, वीडियो देख आप भी सोच में पड़ जाएंगे

# अनोखा मामला जहां युवक को शॉर्ट्स में नहीं मिली बैंक में एंट्री, कहा- 'फुल पैंट पहनकर आओ'

# भक्त और लड्डू गोपाल का अनोखा रिश्ता, नहलाते समय मूर्ती गिरने से टूटा हाथ, रोते हुए अस्पताल पहुंचा पुजारी

# रोड पर फिसली बाइक, सिर के ऊपर से निकला ट्रक, 4 सेकंड में हुई मौत; वीडियो देख सिहर जाएंगे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com